लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम
कॉल सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों में संशोधन
सीहोर 10 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी के आदेश में संशोधन किया गया है। व्यय कंट्रोल रूम कॉल सेंटर दल के प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गोविन्द सिंह यादव हैं।
संशोधित आदेश के अनुसार प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक श्री भरतलाल शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, श्री विनोद कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक उजड़खेड़ा(सुभाष स्कूल) एवं भृत्य श्री ओमप्रकाश कटारे पटवारी प्रशिक्षण शाला रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक श्री कमल किशोर मालवीय सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख पंचा.समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री हेमराज मालवीय एवं सहायक भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री अब्दुल रशीद खान रहेंगे। तृतीय दल में रात 10 से प्रात:6 बजे तक कार्यक्रम समन्वयक जिला क्षय केन्द्र श्री कीर्ति सिंह कुशवाह, सहायक ग्रेड-3 भू-अभिलेख श्री नवल किशोर शुक्ला एवं सहा.भू-संरक्षण अधिकारी सीहोर भृत्य श्री विजय कुमार लोधी रहेंगे।