सीहोर : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए लेखा दल का गठन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए लेखा दल का गठन

सीहोर, 13 मार्च2019

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर लेखा दल का गठन किया गया है। लेखा दल के प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कौशल रहेंगे। लेखा दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे।

      विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सं.लेखा अधिकारी सीप कोलार परि.संभा.नसरुल्लागंज श्री अंलकार गौतम-8871349322 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 तहसील कार्यालय बुदनी श्री राजकुमार दुबे, अति.कार्य.अधि.जनपद पंचायत बुदनी श्री नवीन देवलिया, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संप.स्थानीय निधि संपरीक्ष नपा आष्टा श्री राहुल चौबे-9993776865 एवं सहयोगी कर्मचारी कार्या.संचा.पशु.चिकित्सा श्री प्रकाश मेवाड़ा, लेखापाल जनशिक्ष केन्द्र आष्टा श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर, 158-इछावर के लिए सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दीपक वर्मा-7415125856 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पन्ना, जनपद पंचायत इछावर सहायक ग्रेड-2 श्री मनोज उपाध्याय, 159-सीहोर के सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री सौरभ सिंह-9662342892 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल नगरपालिका श्री योगे राठी, कार्या.उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर श्री वीरेन्द्र सिंह एवं रिजर्व दल में प्रभारी अधिकारी वरि.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दिनेश बेड़िया-7869106284 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 जिला पंजीयक सीहोर श्री अंकित महोबिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीहोर श्री शुभम राठौर को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!