“राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ को लेकर मीडिया कार्यशाला संपन्न
सीहोर 14 मई,2019
“राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि16 मई को “राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को ट्रामा सेंटर के कक्ष क्रमांक 234 में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ भरत भूषण आर्य, डॉ आनंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के आम नागरिकों के लिए जानकारी दी गई कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होनं दें, पानी से भरे गढ्ढों में मिट्टी भरें। हैंडपंप के आसपास सीमेंट से पक्का फर्श व नाली बनवाएं। तालाबों, कुओं व अन्य जलाशयों आदि में गम्बुजिया मछली डलवाएं जो मच्छर के लार्वा को खा जाती है। पानी के सभी बर्तन, टंकी इत्यादी को पूरी तरह ढंक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों को सुखाकर ही पानी भरें। सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर से बचाव के लिए मास्किटों रेपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर अपने नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराएं।
Leave a Reply