सीहोर : रबी 2018-19 ई-उपार्जन पर चना, मसूर के पंजीयन के संबंध में

रबी 2018-19 ई-उपार्जन पर चना, मसूर के पंजीयन के संबंध में

सीहोर, 13 फरवरी2019

      शासन की प्राईस सपोर्ट स्कीम अनतर्गत रबी 2018-19 में चना, मसूर को न्यूनतम समर्थ मूल्य पर उपार्जन के लिए 13 फरवरी से 09 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा। फसलों के www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्थ, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर भौतिक एवं मानव संसाधनों की व्यवस्था, कृषकों के    पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया, प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण तथा वित्तीय व्यवस्था की जाए।

error: Content is protected !!