मतदाता पंजीयन के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
सीहोर 13 जून,2019
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन 2019 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम 28 मई से प्रारंभ कर दिया गया है। जिले का कोई भी पात्र मतदाता पंजीयन, पंजीकरण से वंचित न रह सके इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पात्र मतदाताओं के पंजीकरण कराने के साथ-साथ जिले में निवासरत नवीन मतदाताओं, महिला, दिव्यांग, वंचित समूह तथा दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर उनका शतप्रतिशत पंजीकरण कराना है जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
Post Views: 8