सीहोर 26 नवंबर,2019
सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव उच्च न्यायालय जबलपुर के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एंव माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सत्य साई कॉलेज पचामा में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें श्री एस.के.नागौत्रा अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिवक्ता श्री शिवकुमार दलोद्रिया, श्रीमती बरखा वर्मा, रिटेनर श्री संजय पटेल व कॉलेज रजिस्ट्रार जी. एस. तेलोकर व परीक्षक नियंत्रक श्री संजय राठौर, कॉलेज की डीन त्रिपाठी मेडम एवं अन्य फेकल्टी लगभग 150 की संख्या में एवं पैरालीगल वालेंटियर्स सना खान, श्री आबिद खान, मोना प्रजापति, श्री सोहेल खान, दिव्या शुक्ला, पूजा महेश्वरी, जगदीश दुबे सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरस्तवती माँ परदीप प्रज्जवलन कर कार्यकम का शुभारंभ कर प्रस्तावना का वाचन किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं व फेकल्टी को संविधान के अनुच्छेद 51.ए के अतिरिक्त अनुच्छेद 39.ए के बारे में बताया गया एव श्री शिवकुमार दलोदिया ने मौलिक अधिकारए मौलिक कर्तव्य व संविधान का पालन करने की सलाह देकर उनको अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गयाए श्रीमती बरखा वर्मा ने संविधान महत्वपूर्ण है उसके बारे में संविधान की रचना विभिन्न देशों से प्राप्त करने के बारे में विस्तृत चर्चा कर उन्होने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही रिटेनर अधिवक्ता ने संविधान की उद्देशिका के बारे में एंव संविधान का निर्माण डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किया गया हैए भारत देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान कहा गया हैए विस्तृत रूप से बताया गया है। कार्यक्रम में परीक्षक नियंत्रक संजय राठौर के द्वारा अधिकारीगणों का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।