सीहोर : जिला जेल में संपन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर,अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं – श्री राजवर्धन गुप्ता

अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं – श्री राजवर्धन गुप्ता

जिला जेल में संपन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर

सीहोर 15  अक्टूबर,2019

     जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागौत्रा एवं ला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी उपस्थित थे।

     कार्यक्रम के दौरान  जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों की

समस्याओं का समाधान करते हुए विभिन्न कानूनी पहलूओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अपराध की पुनरावृत्ति न करें एवं बाहर आने पर एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपना जीवन यापन करते हुए समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने जेल का निरीक्षण कर जेलर को साफ-सफाई और बंदियों की स्वास्थ्य और उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की समझाईश भी दी।

     इसी दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नागौत्रा ने बताया कि लंबित मामलों के बंदी तथा सजायफता बंदी प्रकरणों, अपीलों की विधिवत् पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालतए, स्थाई निरंतर लोक अदालत एवं प्ली बारगेनिंग के अंतर्गत अपने लम्बे समय से लंबित राजीनामों योग्य मामलों का शीघ्र निराकरण करा सकते हैं। इसी प्रकार जिला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी ने बंदियों को अपराध की पुनरावृत्ति न करने एवं समाज एवं देश व प्रदेश में अच्छी बनाकर देश के उज्जवल भविष्य के बारे में बताया गया कि जेल में एक सुधारात्मक दृष्टि से रखा जाता है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!