कलेक्टर एवं एसपी ने किया मंडी स्थित सायलो का निरीक्षण
सहकारिता निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश
सीहोर 02 अप्रैल,2019
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने मंगलवार को मंडी स्थित सायलो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सहकारिता निरीक्षक अशीष तिवारी दो दिवस से बिना सूचना के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित हैं, उनके द्वारा प्रिंटर के खराब होने की सूचना भी नहीं दी गई थी। प्रिंटर खराब होने से किसानों के बिल (रसीद) प्रिंट नहीं हो पा रहे थे। अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर ने आशीष तिवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। चूंकि तकनीकि समस्या के कारण वर्तमान में सभी कृषकों को एसएमएस नहीं आ पा रहे हैं इसलिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना एसएमएस के भी फसल की खरीदी की जाए।
अपर कलेक्टर ने किया श्यामपुर में वेयर हाउस एवं नवनिर्मित सायलो का निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने श्यामपुर के मिट्ठुखेड़ी स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया जहां गेंहू उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। वेयर हाउस पर अचानक पहुंचकर श्री चतुर्वेदी ने व्यवस्थाओं का जाएजा लिया एवं अपनी फसल बेचने आए कृषकों से भी बातचीत की। वेयर हाउस पर फसल लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखने के लिए भी संबंधितों को निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने किसानों के लिए पीने के पानी की व्यव्स्था करने के लिए भी कहा। श्यामपुर में नये सायलो बैग का निर्माण किया जा चुका है। अपर कलेक्टर ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया।
Leave a Reply