सीहोर :अचानक सीहोर पहुंचे प्रभारी मंत्री,अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी, सिविल सर्जन को दिए सख्त निर्देश।



सीहोर 15 जून,2019

      गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शनिवार को अपरान्ह 3:50 बजे अचानक निजी वाहन से जिला अस्पताल सीहोर पहुंचे। उन्होंने मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग में व्यवस्थाएं देखी एवं उपस्थित महिलाओं से चर्चा की। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर से संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक अन्य महिला चिकित्सक को भी ड्यूटी छोड़कर बाहर जाने पर फटकार लगाई।

      यहां से प्रभारी मंत्री ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं सिविल सर्जन श्री भरत आर्य को तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा एवं एक-एक पलंग पर एक से अधिक मरीज भर्ती किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर अस्पताल में पंलग की कमी थी तो आपने मुझे अब तक इससे अवगत क्यों नहीं कराया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की एवं कलेक्टर को अतिशीघ्र अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!