नसरुल्लागंज पुलिस के द्वारा दिनांक 10।10।19 को छिदगांव मौजी के पास से अली पिता मुनव्वर निवासी सेमलपानी ,अमन पिता रुहाबसा निवासी हाथिघाट को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 3 सागवान की शिल्लियाँ कीमती 6000 बरामद हुई ।आरोपीगणों के कब्जे से बरामद पल्सर 150cc के दस्तावेज चाहे गए जो नही पेश कर सके तस्दीक करने पर उक्त मोटरसाइकिल होशंगाबाद से चोरी करना स्वीकार किया गया । जिसमें शामिल एक अन्य आरोपी आहत पिता आजाद निवासी छीपानेर को भी गिरफ्तार किया गया है ।अन्य मामलों में पूछताछ करने पर आरोपी अमन एवं अली के द्वारा दिनांक05/10/19 की रात में ऋषि नगर से लाल रंग की रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी करना स्वीकार किया जिसे बेचने के लिए इंदौर जाते समय हरनगाव के पास पेट्रोल खत्म हो जाने से छोड़ कर भाग जाना बताया । पूछताछ जारी है । एस डी ओ पी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में टीआई पंकज दीवान के निर्देशन में उनि राहुलसिंह प्रआर अमरचंद शर्मा आर दीपक आर राममनोहर आर आनंद के द्वारा उक्त रिकवरी की गई ।
सीहोर:मोटरसाइकिल और कीमती लकड़ियों के चोर पुलिस हिरासत में।

Leave a Reply