प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने जिले के शाहगंज एवं बुदनी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं
सीहोर 10 दिसंबर,2019
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अकील मंगलवार को जिले के शाहगंज पहुंचे। शाहंगज पहुंचकर सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री ने शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर संबंधित चिकित्सकों पर नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को निर्देशित किया। शाहगंज के किसान संगोष्ठि भवन में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रभारी मंत्री के बिजली बिल, राशन, आवास योजना आदि के आवदेन प्राप्त हुए।
प्रभारी मंत्री ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बुदनी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में जाते समय कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूर पहले सड़क हादसे में घायल युवक व युवती रोड किनारे जख्मी अवस्था में थे जिन्हें तत्काल प्रभारी मंत्री ने स्वयं रुककर फौरन घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया एवं चिकित्सक को उचित इलाज करने के लिए भी कहा। तत्पश्चात वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त समस्याओं का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लक्ष्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाना है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य सबकी समस्या दूर करना है। हर छोटी से छोटी समस्या का निराकरण किया जाएगा। सारे आवेदनों पर कार्यवाही होगी। पंचायत कार्यालय में आवेदनों की स्थिति की सूची लगाई जाएगी। कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ, श्री राजकुमार पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।