हाईस्कूल गणित विषय के प्रश्न पत्र में 24313 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सीहोर 12 मार्च,2020
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र, द्वारा आयोजित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में गणित विषय का प्रश्नपत्र सीहोर जिले के निर्धारित 100 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुआ। जिले में हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25039 छात्र-छात्राओं में से 24313 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाईस्कूल परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढ़ग से संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सधन निरीक्षण किये गये । जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नही बना।
जिला स्तरीय निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी सहित श्री नीलेश सक्सेना, श्री व्ही के जैन, श्री भरतलाल शर्मा ने शासकीय हाईस्कूल चरनाल, गायत्री विद्या मंदिर चरनाल तथा जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री एच एस निमजे, श्री संजय सिंह जादौन के द्वारा शासकीय उमावि भौंरा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि, आष्टा, माडर्न पब्लिक स्कूल आष्टा, सेके्रट हार्ट स्कूल आष्टा, का निरीक्षण किया गया। विकासखंड स्तरीय दल प्रभारी श्री आर सी वर्मा, आलोक शर्मा, श्रीमती अनिता बडगुर्जर ने शासकीय हाईस्कूल बरखेडी, शासकीय उमावि उलझावन, शासकीय उमावि बिलकिसगंज का निरीक्षण किया।