सिद्धिगंज थाना क्षेत्र की पुलिस को पास बह रहे लोटिया नाले में रविवार को अज्ञात नवजात शिशु का शव मिला। सिद्धिगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि बच्चे की मां ने लोक लज्जा के कारण से उसे पैदा होते ही नाले में फेंक दिया। सिद्धिगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि रविवार पुलिस को सूचना मिली कि थाना छेत्र के पास से बह रहे लोटिया नाले में एक नवजात शिशु का शव दिखा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जन्म लेते ही बच्चे की मां ने उसे नाले में फेंक दिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस को शक है कि बच्चे की मां कुंवारी है तथा उसने लोक लज्जा के कारण जन्म देते ही अपने बेटे को नाले में फेंका दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि नवजात बच्चे की उम्र लगभग 9 माह के करीब है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेकर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है मां का पता लगाने का प्रयास कर रही है

Leave a Reply