सीहोर : संचालक खेल एवं युवा कल्याण सं एस एल थाउसेन जी ने चर्च ग्राउंड स्टेडियम का निरीक्षण किया

संचालक खेल एवं युवा कल्याण सं एस एल थाउसेन जी ने चर्च ग्राउंड  स्टेडियम का निरीक्षण किया जिला खेल अधीकारी  डॉ पूर्णिमा जोशी ने बताया कि संचालक से अनुरोध किया कि संचालक सर बहुत अनुरोध किया कि सीहोर जिले में अपना समय दे और उनके अनुरोध पर संचालक संचालक एसएल थाउसेन ने चर्च  ग्राउंड स्थित फुटबॉल ग्राउंड का निरीक्षण किया खिलाड़ी से परेशानी पूछी और बहुत जल्दी डे बोर्डिंग कोचिंग के प्रारंभ करने को कहा इनडोर स्टेडियम में रेनोवेशन का कार्य के एस्टीमेट प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए इस मौके पर फुटबाल संघ  के सचिव मनोज कन्नोजिया  उपस्थित थे

error: Content is protected !!