श्री दासवानी कर गये दो लोगों की जिंदगी में उजियारा
सीहोर। प्रतिष्ठित दासवानी परिवार के समाजसेवी सदस्य पत्रकार एवं सांई भक्तजन परिवार के सदस्य श्री चन्द्रकांत दासवानी बल्लु भैया का हृदयघात से निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए नेत्रदान की स्वीकृति दी और अपने धैर्य का परिचय दिया।
अचानक हुई इस दुखद घटना से दासवानी परिवार एवं समस्त इष्ट मित्र सभी स्तब्ध थे । इस असीम दुख की घड़ी में धैर्य का परिचय देते हुए उनके भ्राता श्री राज एवं बसंत दासवानी ने नेत्रदान की स्वीकृति दी।
उल्लेखनीय है कि बल्लु भैया स्वयं नेत्रदान के लिये हमेशा सक्रिय भूमिका रखते थे और कई लोगों को प्रेरणा भी देते थे। उनकी इसी जनभावना को याद करते हुए उनके परिजनों ने इस पुनीत कार्य के लिये सहजता से हामी भरी।
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक प्रभात जैन व के.सी. सोलंकी ने इस अवसर पर नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर के सहयोग से नेत्र प्राप्त किये। उक्त नेत्र सेवा सदन अस्पताल बैरागढ़ भेजे वहॉ से यह नेत्र दो नेत्रहीन लोगों को प्रत्यारोपित किये जायेंगे और उनकी अंधियारी जिंदगी में रोशनी लायेंगे। जिला अंधत्व निवारण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, डॉ.एस.के.जैन, सिविल सर्जन डॉ.आनन्द शर्मा, सीएमओ डॉ.तिवारी, सेवा संस्था के कमल झंवर, अशोक वियाणी, अनिल पालीवाल, राजकुमार गुप्ता, दिलीप शाह, नवीन सोनी, गोवर्धन मोर, रमेश साहू, बद्री परमार, ओम सिंह बिजोलिया, ओम राय, दीपक पुरोहित, गोवर्धन मोर, एन.पी.उपाध्याय, कैलाश अग्रवाल ने श्रद्धांजली देते हुए आभार व्यक्त किया है।