सीहोर शहरी क्षेत्र के कन्टेनमेंट एरिया में कोविड -19 जनजागरूकता रथ द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार व सन्देश प्रसारण
सीहोर 02 अगस्त,2020
रविवार को जागरूकता रथ जिला चिकित्सालय सीहोर से आरएमओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव व चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहरी क्षेत्र के कोरोना प्रभावित क्षेत्रो के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार सहित जिला चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ उपस्थित था।
जागरुकता रथ द्वारा कोविड -19 प्रभावित क्षेत्र स्वदेशनगर, गुलजारी का बगीचा, गंज, मंडी, चाणक्यपुरी, ब्रह्मपुरी, क़स्बा, नेहरू नगर, तिलक पार्क, इंग्लिशपुरा, देव नगर, गुलाब विहार, इंदौर नाका, जमशेदनगर, मेवातपुरा, पल्टन एरिया, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन, बड़ी ग्वालटोली, दिवान बाग़, प्रेमनगर, डांगी स्टेट,, दुर्गा कालोनी में कोविड -19 की सावधानी और बचाव से सम्बंधित प्रचार -प्रसार आडियो सन्देश के माध्यम से कर जागरूकता पाम्पलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान सीहोर के इंग्लिशपुरा कोविड-19 प्रभावित क्षेत्र के लिए कन्टेनमेंट एरिया से सहायक कन्टेनमेंट चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अशोक मालवीय द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर युवा विकास मण्डल के क्षेत्रीय प्रेरक कचरूलाल सूर्यवंशी उपस्थित थे।
Leave a Reply