वाहन चोर गिरफ्तार दो वाहन जप्त
पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के निर्देशानुसार जिले में वाहन चेकिंग के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी कोतवाली श्री नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए । गठित टीम द्वारा एक स्कूटी एवं एक मोटरसाइकिल तथा वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जानकारी के अनुसार टीम गठित द्वारा कोतवाली के सामने अस्पताल रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। दौराने वाहन चेकिंग एक व्यक्ति लगभग 20-22 वर्ष की उम्र का जो एक्टीवा स्कूटी चला कर लाया जिसे रोककर वाहन के बारे में पुछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति वाहन को तेजी से चलाकर भागने लगा जिसे चेकिंग स्थल पर ही खडे सूचना सेल में कार्यरत आर .604 घनश्याम पाटीदार व आर .195 संदीप शुक्ला व हमराह बल की सहायता घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बुरहानउद्दीन पिता मोईनउद्दीन बोहरा उम 22 वर्ष निवासी मोदी मॉगलिक भवन के सामने अमर टाकीज रोड सीहोर का होना बताया । उसके द्वारा चलाकर लाये गये वाहन एक्टीवा स्कूटी जिस पर आगे पीछे नम्बर नही लिखे होने से इंजिन नम्बर JF5OET1607568 से VDP PORTAL_ पर मिलान करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP – 37-एस-6458 पाया गया जो वाहन शैलेश राठी के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया जो थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 415/2020 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से उक्त व्यक्ति से पूछताछ व मेमो में चोरी करना स्वीकार किया गया वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पुनः पूछताछ कर मेमो लिया गया तो उसने दिनांक 03/07/2020 को लाल काले रंग की सीडी डीलक्स क्रमांक MP 37 MR 7101 की भी चुराना बताया । जिसे जप्त किया गया आरोपी बुरहानउद्दीन पिता मोईनउद्दीन बोहरा उम 22 वर्ष निवासी मोदी मांगलिक भवन के सामने अमर टाकीज रोड सीहोर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहाँ से उसे दिनांक 30/07/2020 का जे.आर. स्वीकृत किया जाकर जिला जेल सीहोर में दाखिल कराया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नलिन बुधौलिया एवं पी.एस.आई संजय गुनेरा, आर .111 प्रमोद तोमर , आर .660 चंद्रकिशोर , आर .604 घनश्याम पाटीदार व आर .195 संदीप शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।