लॉक डाउन का उल्लंधन करने पर 61 लोगों पर कार्यवाही :-
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु धारा 144 लागू की गई हैं । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के अनुपालन में जिले के विभिन्न थाना अन्तर्गत 43 प्रकरणों में 61 लोगों को निरूद्ध किया गया हैं ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुभाग प्रभारियों के मार्गदर्शन मेंं धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने -01, मण्डी पुलिस ने- 02,दोराहा पुलिस ने-05, बिलकिसगंज पुलिस ने – 03, आष्टा पुलिस ने -03, थाना जावर पुलिस ने 09, सिद्धिकगंज पुलिस ने -02, रेहटी पुलिस ने 08, गोपालपुर पुलिस ने -03 नसरूल्लागंज पुलिस ने-15, अहमदपुर पुलिस ने -01, पार्वती पुलिस ने -01, बुदनी पुलिस ने 06 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घूमते पाये जाने पर भगवान सिंह पिता फतेह सिंह ठाकुर निवासी निवारिया को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट एवं भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत :-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम बाईगोड़ी निवासी लक्ष्मण पिता हरलाल 33 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
