सीहोर : रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लगंज नगरपरिषद की आरक्षण कार्यवाही 7 को ।

रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लगंज नगरपरिषद की आरक्षण कार्यवाही 7 को 

सीहोर 31 जनवरी,2020  

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के वार्डों का आरक्षण करने के लिए नगर परिषद रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लागंज की स्थिति में मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29(क) मप्र नगरपालिका विधि संहिता संविधान (74 वां संशोधन) अधिनियम 1962 के अनुच्छेद 243 क्रमा (1,2,3,4,5) और उनके अन्तर्गत बनाऐ गए मप्र नगरपालिका नियम 1994 के अन्तर्ग कार्यवाही की जाएगी।

     कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया कि नगरपरिषद रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लागंज के वार्डों के आरक्षण के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे कार्यवाही की जाएगी। जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, आम नागरिकगण उपस्थित हो सकते हैं।    

error: Content is protected !!