मतदान केन्द्रों के बाहर मॉक पोल की जानकारी के पोस्टर लगाये जायेंगे
सीहोर 19 अप्रैल,2019
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेन्ट की जानकारी हेतु मॉक पोल संबंधी जानकारी प्रदाय करने के लिये पोस्टर लगाया जायेगा। मॉक पोल की कार्यवाही 6 चरणों में पूरी होगी। मॉक पोल के पश्चात मतदान शुरू होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व उसमें मॉक पोल कराया जाता है। ईव्हीएम तथा व्हव्हीपैट मशीन की विश्वसनीयता एवं राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के बीच विश्वास सृजन करने की दृष्टि से इस लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर जानकारी प्रदाय करने के आशय से पोस्टर लगाये जायेंगे।
Post Views: 15