भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को प्रदान की नि:शुल्क पुस्तक एवं गणवेश
सीहोर 17 जुलाई,2019
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनाथ, निराश्रित तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों के संरक्षण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु खुशहाल नौनिहाल सशक्त बचपन सुरक्षित बचपन अभियान चलाया जा रहा है। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा, कौशल उन्नयन तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
बाल संरक्षण समिति द्वारा चिन्हित बच्चे जिले में है जो भिक्षावृत्ति में सलंग्न है उनका चिन्हांकन कर उन्हें पुन: मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति में सलंग्न बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक व जूते उपलब्ध करावाये गये। कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देशानुसार आजीविका मिशन द्वारा इन बच्चों को गणवेश प्रदान किये गये। भिक्षावृत्ति में सलंग्न बच्चों को शाला में प्रवेश कराया गया एवं समय-समय पर उनकी निगरानी की जाएगी। भिक्षावृत्ति में ग्रस्त परिवारों को शासन की समस्त योजनाओं में पात्रता अनुसार जोड़ा जाएगा ताकि बच्चे पुन: भिक्षावृत्ति के जाल में न फंस सके।
Leave a Reply