बाइक रैली में दिया कानून के प्रति जागरुकता का संदेश
सीहोर, 23 फरवरी, 2019
महात्मा गांधी की 150 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर पैरालीगल वालिटिंयर्स द्वारा बाइक रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषभ कुमार सिंघई द्वारा न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, मछली पुल, लुनिया चौराहा होतु हुए पुलिस लाईन मार्ग से जमोनिया रोड़, हसनपुरा, रायपुरा होते हुए बड़ी मुंगावली पहुंची जहां पर शिविर आयोजित किया गया।
रैली के दौरान पैरालीगल वालिटिंयर्स द्वारा गांधी जी के उपदेशों एवं विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा संचालित योजनाओं के पंपलेट बांटते हुए कानून के प्रति लोगों में जागरुकता लाने तथा लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
रैली उपरांत पैरालीगल वालिटिंयर्स के साथ ग्राम पंचायत बड़ी मुंगावली में विधिक साख्रता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र नागौत्रा द्वारा ग्रामीणों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का अनुशरण करने की सलाह देते हुए सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 9 मार्च को जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी श्री नागौत्रा को बताया और कानूनी जानकारी के संबंध में प्रश्न भी पूछे गए। जिनके उत्तर उन्होंने उदाहरण देकर समझाए गए।