December 10, 2023 4:08 am

सीहोर : प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत डोडी में किया गौशाला का भूमिपूजन

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने शनिवार को सीहोर जिले के भ्रमण किया।

     प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील भम्रण के दौरान सर्वप्रथम जिले के आष्टा विकासखंड की तहसील जावर के ग्राम पंचायत डोडी पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला का भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाय की सेवा करना वचन पत्र में लिखा एक बिन्दु था जिसे प्रदेश सरकार सार्थक रूप देने जा रही है। गाय की रक्षा हम सभी को मिलकर करनी होगी। प्रदेश में सीहोर जिले को गौशाला बनाने में अग्रणी बनाना है।

     शासकीय शालाओं में मध्यान्ह भोजन हेतु किया गैस कनेक्शन का वितरण  

     प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा जनपद आष्टा सभाकक्ष में आयोजित गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए गैस कनेक्शनों का वितरण किया। आष्टा विकासखंड में शासकीय स्कूलों के लिए 298 गैस कनेक्शन स्वीकृत हुए हैं जिसमें शनिवार को प्रभारी मंत्री द्वारा कुछ स्कूलों को प्रतिकात्मक रूप से गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री जिले के नसरुल्लागंज पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री द्वारा विश्राम गृह में आमजनों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील पहुंचे देवीधाम सलकनपुर

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रेहटी तहसील के देवीधाम सलकनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव लेते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्‍वकर्मा, पुलिस अधिक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत डोडी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार, श्री रमेश सक्सेना, डोडी सरपंच शहनाज बी, श्रीमती गुलाब बाई सहित आमजन उपस्थित थे।  

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!