December 5, 2023 7:57 am

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

प्रतिबंधित समय मे रेत परिवहन करने पर कार्यवाही :-

     पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत परिवहन रोकने के निर्देश दिये गये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना सिद्विकगंज पुलिस ने ग्राम पंचायत के सामने ग्राम खाचरोद से डम्पर क्रमांक आरजे.-49-जी.ए.-1542 का चालक संजय पिता पृथ्वीसिंह बंजार निवासी भगारिया सतवास जिला देवास को प्रतिबंधित समय में डम्पर से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर डम्पर को जप्त कर डम्पर चालक के विरूद्व जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश की अवहेलना की जाने पर भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ खेलते 03 गिरफतार :-


दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर कतपोन निवासी संजय पिता जगन्नाथ लोधी, मोहन पिता रामरतन सेन एवं शिशपाल पिता साहेबलाल बंजारा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 3150/- रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार :-


थाना इछावर पुलिस ने ग्राम मोगरा निवासी रूपसिंह पिता हरिसिंह मालवीय को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


सडक हादसे में एक की मौत, अन्य हादसों में चार घायल :-


थाना आष्टा अतंर्गत इंदौर-भोपाल हाइवे बिजली ऑफिस के आगे अमलाहा में अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मारी दी, जिससे रामसिंह पिता हीरालाल 45 साल निवासी गोलूखेड़ी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
थाना नसरूल्लागंज अतंर्गत भादाकुई टप्पर के पास सीहोर रोड पर अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे नितिश पिता छगनलाल धावरे को चोटे आई।
थाना आष्टा अतंर्गत कन्नोद रोड आष्टा में तुफान गाडी क्रमांक एमपी.-09-एफए-7131 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी, जिससे मुकेश विश्वकर्मा को चोटे आई।
थाना दोराहा अतंर्गत अहमदपुर रोड पर बुलेरो गाडी क्रमांक एमपी.-04-सीडब्ल्यु-7276 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये 07 वर्षीय बालक आशीष पारदी में टक्कर मारी, जिससे आशीष को चोटे आई।
थाना इछावर अतंर्गत ग्राम काकडखेडा में बिना नंबर के मोटर सायकल का चालक देवराज पिता गुलाबी खाती ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये 04 वर्षीय बालिका राखी नाथ को टक्कर मार दी, जिससे राखी को चोटे आई।


अलग-अलग कारणों से दो की मौत :-


थाना कोतवाली अतंर्गत बडनगर निवासी 52 वर्षीय नाथूराम पिता बक्शीलाल अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर लाया गया था जहॉं पर उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
थाना आष्टा अतंर्गत ग्राम अरोलिया निवासी 11 वर्षीय अंकित पिता राधेश्याम की मृत्यु नदी में डूब जाने से हुई। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!