सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

सटोरिया गिरफतार :-
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गंज सीहोर निवासी जितेन्द्र उर्फ जित्तू पिता भरत सिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 250/-रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

दो जुआरी गिरफतार :-
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर कमल सिंह पिता हरिसिंह, ओमप्रकाश पिता कल्लू दांगी निवासी बिछिया को गिरफतार कर इनके कब्जे से 550/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध शराब जप्त :-
थाना रेहटी पुलिस ने आंवली घाट निवासी माखन कीर पिता रामकिशन को अवैध रूप से 30 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सड़क हादसा :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत मारूती कार क्रमांक एमपी-04- सीवी-2774 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमआर-2842 को टक्कर मार दी जिससे चन्द्रपाल पिता देवकरण बड़ोदिया निवासी गंज सीहोर को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना दोराहा अन्तर्गत आयसर क्रमांक यूपी-15- सीटी- 3977 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मजरूब सुरेशी की मोटर सायकल में एमपी-37-बीए-2237 में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत बाइक क्रमांक एमपी-37- एमसी- 0429 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये माखन सिंह पिता नरवद परमार एवं उसकी पत्नी को चोटें आई ।
थाना पार्वती अन्तर्गत कार क्रमांक एमपी-04- सीआर- 9758 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएम-6655 में टक्कर मार दी जिससे कोक सिंह को चोटें आई ।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत बाइक क्रमांक एमपी-41- एमए- 7615 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-41-एमडब्ल्यू-1961 में टक्कर मार दी जिससे जाकिर खॉ निवासी समरसी थाना भौरासा एवं रिजवान बी को चोटें आई ।

अज्ञात कारण एवं उपचार के दौरान मौत :-
थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम खोहा निवासी नासीर खॉ आ. सिकन्दर खॉ 50 साल को अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई । शेर सिंह पिता छोटेलाल 40 साल निवासी सामनपुरा की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत मयूर कालोनी अलीपुर आष्टा निवासी अभिषेक वर्मा पिता जमुना प्रसाद वर्मा 19 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल हबीवगंज भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!