अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत बिलकिसगंज जोड पर प्रीतमसिह पिता सिद्वुसिह सपेरा उम्र 28 साल निवासी लीलाखाड़ी को अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
अवैध शराब सहित दो गिरफतार :-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम इटावाकलां से दिने पिता गुलाबसिह माली निवासी इटावा को अवैध रूप से देी शराब बेचते पाया जाने पर उसके कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम खोहा से मोहन पिता अमर सिह मालवीय उम्र 25 साल निवासी खोहा को अवैध रूप से देी शराब बेचते पाये जाने पर उसके कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
लूट का मामला दर्जः-
थाना कोतवाली अन्तर्गत महाकॉल ढाबे के पास भोपाल इंदौर रोड लसुडिया परिहार सीहोर पर फरियादी शांतिलाल पिता बद्रीलाल नाई उम्र 41 साल निवासी ग्राम कलालिया थाना रिगनोद तह. जावरा जिला रतलाम के ट्रक को चार अज्ञात व्यक्तियों ने रूकवाकर लूट की। जिसमे आरोपियों द्वारा 1400 पेटी बीयर कीमती 5 लाख रूपये व टाटा ट्रक कीमती 15 लाख एवं 12 हजार रूपये नगदी लूट कर ले गये। रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली मे चार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 394 के तहत कार्यवाही की गई। माल एवं आरोपियों की तलाश शरू कर दी हैं ।
पशु कुरूता अधिनियम का मामला दर्जः-
थाना शाहगंज अन्तर्गत परसवाडा व हथलेवा के बीच पर आरोपी मकबूल बेग, माजिद खान पिता मुन्ने खान, शकील पिता शफीक खान सर्व निवासी चौपडा गौहरगंज पिकअप क्रमांक एम पी 04 जीए 1524 मे अवैध रूप से क्रुरूतापूर्वक मवेी भरकर ले जाते हुए पकड़ा जाकर उनके विरूद्व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा पशु कुरूता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जः-
थाना सिदीकगंज अन्तर्गत ग्राम सिंगारचोरी रहने वाली 22 वर्षीय कुरिदा पति शादिक खां ने अपने पति शादिक खां पिता सगीर खां उम्र 24 साल निवासी सिंगारचोरी के विरूद्ध दहेज में एक मो.सा. व एक फ्रिज की मांग की, नही देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर से थाना सिदीकगंज में दहेज प्रताड़ना के तहत मामला कायम किया गया ।
फॉसी लगाने व जहरीला पदार्थ खाने से दो की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र मे बोरखेडा कलां निवासी रावत पिता दयाराम पवांर उम्र 21 वर्षीय को जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु जिला अस्पताल होंगाबाद में उपचार हेतु ले जाया गया था जहॉ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बुधनी अन्तर्गत संजय नगर होंगाबाद निवासी गंगाधर पिता मनीराम उम्र 41 वर्षीय ने अज्ञात कारणो के चलतेयान यूनिट नंबर 01 ट्राइडेट फैक्ट्री में फॉसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत नंदगॉव रोड के पास नसरूल्लागंज में कार क्रमांक एम पी 13 सीसी 4662 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कपिल पिता मंगलसिह उम्र 26 साल निवासी केरीचौका थाना गोहरगंज जिला रायसेन की मो.सा. मे टक्कर मार दी जिससे कपिल एवं सुदमाबाई व कुॅवरसिह को चोंटे आई है।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत सिराली एवं खारी के बीच मेन रोड पर मो.सा. एचएफ सीडी डिलक्स के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मुके पिता लखन लाल दगोलिया उम्र 20 साल निवासी सिराली की मो.सा क्रमांक एम पी 04 एमजेड 9096 मे टक्कर मार दी जिससे मुकेश को चोंटे आई है।
Leave a Reply