दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज :-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम डोंगलापानी में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति दिनेश पिता किशनलाल जाट निवासी निदी थाना खातेगांव के विरूद्ध गाली गलोच कर मानसिक व शारिरीक रूप से प्रताडि़त करने की रिपोर्ट पर भादवि. धारा 498-ए, 294 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
सड़क हादसे में एक की मौत, मामला दर्ज :-
थाना बुदनी अन्तर्गत एनएच-69-रोड गडरिया नाला बुदनी के पास आयर ट्रक क्रमांक एमपी-07-जीए-3405 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये राकेश पिता रामसिंह अहिरवार निवासी आयुधनगर इटारसी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे राकेश के मामा लखन लाल पिता भागचन्द्र अहिरवार 45 साल निवासी आयुधनगर इटारसी की घटना स्थल पर ही मत्यु हो गई । उपचार के दौरान मौत :- थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम मांडली में रहने वाले देवी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र गजराज को बीमारी के चलते गंभीर अवस्था में उपचार हेतु शासकीय अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । इसी प्रकर इन्द्रा कालोनी आष्टा निवासी शांतिलाल पिता नारायण सिंह चमार 32 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाने के कारण उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
by
Tags:
Leave a Reply