सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम अपडेट।

अवैध हथियार रखने वाले पांच गिरफतार :-
थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हथियार लेकर घूमते पाये जाने पर ग्राम डाबरी निवासी रवि उर्फ भूरा आ. कैलाश को गिरफतार कर उसके कब्जे से छुरा एवं ग्राम मैना निवासी देवेन्द्र पिता विष्णु प्रसाद मालवीय के कब्जे से छुरी, सोनू आ. ओांकर सिंह मालवीय के कब्जे से छुरी जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने जुनापुरा सिद्धिकगंज निवासी महेन्द्र आ. देव सिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से छुरी जप्त कर आर्म्सएक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने बालागंज होशंगाबाद निवासी विष्णु प्रसाद जाटव पिता बालराम जाटव को छुरा सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
देशी एवं विदेशी शराब सहित 22 गिरफतार :-
जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने देशी एवं विदेशी शराब सहित 22 लोगों को गिरफतार किया हैं ।
जानकारी के अनुसार मण्डी पुलिस ने मानपुर निवासी रामप्रसाद, अहमदपुर पुलिस ने आछारोही निवासी सुरेश केवट, आष्टा पुलिस ने आष्टा निवासी ईश्वर सिंह, संतोष गोसाई, कोठरी निवासी सेवाराम आ. छीतर सिंह ,जावर पुलिस आमला मज्जू निवासी हरीश श्रीवास्तव, रूप सिंह , पार्वती पुलिस ने पगारियाराम निवासी अरविन्द्र, उमराव सिंह, बोरखेड़ा निवासी राजेश पिता हजारीलाल मालवीय सिद्धिकगंज पुलिस ने श्यामपुरा निवासी दशरथ सिंह, नसरूल्लागंज पुलिस ने चांदनी गार्डन नसरूल्लागंज निवासी राधेश्याम, मण्डी निवासी मनमोहन केवट, विष्णुप्रसाद, गोपालपुर पुलिस ने ग्राम हमीदगंज निवासी सतीश पिता अमर सिंह, बुदनी पुलिस ने बुदनी निवासी बिल्ला पिता मल बहादुर थापा, रेहटी पुलिस ने मरदानपुर निवासी देवन्द्र आ. भैयालाल, सोयत निवासी ब्रजकिशोर पिता धीरेन्द्र यादव, जावर पुलिस ने मेहतवाड़ा निवासी बाबू सिंह पिता रंजीत सिंह को गिरफतर कर देशी एवं विदेशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर नेहरू कालोनी सीहोर निवासी लक्की तोमर पिता विक्रम सिंह, गंज सीहोर निवासी पप्पू सिंह पिता राजेन्द्र परिहार तथा दांराहा पुलिस ने दोराहा निवासी राजेश पिता किशोरीलाल कुशवाह को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
जुआरी गिरफतार :-
अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगारक जुआ खेलते पाये जाने पर कोतवाली पुलिस ने इंदिरा नगर सीहोर निवासी सुनील, प्रदीप यादव, संजू मालवीय, राकेश जाटव को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2020/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये शम्भूखेड़ी निवासी मदन सिंह, मान सिंह, जय सिंह, रतन सिंह कासे गिरफतार कर इनके कब्जे से 310/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
छेड़छाड़ का मामला दर्ज :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत स्थानीय नसरूल्लागंज निवासी 32 वर्षीय विवाहिता के साथ ग्राम बड़ोदिया निवासी पवन पिता विष्णुप्रसाद पंवार ने विवाहिता के घर में घुसकर बुरी नियत से छेडछाड़ की । विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
सड़क हादसे :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत लुसडि़या परिहार चौराहे के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएस-5649 एवं बाइक क्रमांक एमपी-04-क्यूएल-7450 की आमने सामने की भिड़त में बाइक क्रमांक 7450 पर सवार विश्राम पिता नन्नूलाल धनगर निवासी गोरेगांव भदभदा रोड भोपाल एवं बाइक क्रमांक 5649 पर सवार राजा मिया पिता रईस खान 22 साल निवासी सैकड़ाखेड़ी को चोटें आई ।
थाना नसरूल्लागंज अकरालिया नहर के पास नसरूल्लागंज के पास बाइक क्रमांक एमपी-05-एबी-6985 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये दिनेश निवासी चमेटी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे दिनेश एवं उसकी माताजी को चोटें आई ।
इसी प्रकर दुर्गा चौक नसरूल्लागंज के पास सफेद रंग की कार के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पैदल जा रहे निखिल पिता विष्णु प्रसाद निवासी नसरूल्लागंज को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना रेहटी अन्तर्गत गत दिवस शाम को डाबरी रोड ग्राम मोगराखेड़ा के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमजे-4062 एवं बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएम-2309 में आमने-सामने की भिड़त हो गई जिससे बाइक क्रमांक 4062 पर सवार सीताराम पिता शेवलू जी बारेला 16 साल निवासी खापा एवं बाइक क्रमांक 2309 पर सवार शिवप्रसाद पिता गेम सिंह बारेला की मौत हो गई एवं 4062 पर सवार सीताराम के दादा मेहरिया को चोटें आई जिन्हें उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत वापचा घाटी के पास अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-09-8075 में टक्कर मार दी जिसे राकेश निवासी धागखेड़ी एवं उसका ससुर नारायण सिंह को चोटें आई ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत जहानपुर के पास बाइक क्रमांक एपमी-37-एमआर-7359 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये शर्मिला निवासी माना बुदनी को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
इसी प्रकर बनेटा प्लांट के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमक्यू-88364 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रामबाई निवासी माठागंज को टक्कर मारकर घयल कर दिया ।
थाना पार्वती अन्तर्गत इन्दौर भोपाल शुजालपुर रोड चौपाटी आष्टा के पास बाइक क्रमांक एमपी-42-एमजे-7792 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मनोज वर्मा की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया । जिसे उपचार हेतु अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया हैं ।
अलग-अलग करणों से पांच की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम खरसानिया निवासी अरूण पिता प्रेम सिंह पंवार 18 साल को सर्प के काटने के कारण उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसी प्रकर ग्राम बोरखेड़ा कंला निवासी रामविलास पिता रामकरण 40 साल को आग से जलने के करण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना मण्डी अन्तर्गत मानपुर निवासी कनीराम पिता पन्नालाल 65 साल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!