प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करने एवं आदेश का उल्लंघन करने पर पांच डम्फरों पर कार्यवाही
थाना गोपालपुर पुलिस ने थाने के सामने से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-4771, क्रमांक एमपी-09-एचएच-7098, क्रमांक एमपी-09-एचएच-6748 को अवैध रूप से प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन करते पाये जाने एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाये जाने पर वाहन को जप्त कर भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं । तथा चोरसा खेड़ी मैन रोड़ से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-9895, क्रमांक एमपी-09-एचएच-7106 को नर्मादा नदी से रेत चोटी कर शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाये जाने पर वाहन को जप्त कर भादवि की धारा 188, 379 तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
मोबाइल चोर पुलिस की गिरफ्त मेंः-
दिनांक 13ध्6ध्19 को फरियादी ब्रजकिशोर पिता हरप्रसाद निवासी इछावर एवं कमलेश पिता मांगीलाल नागर निवासी सिराडी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13ण्06ण्19 को शाम करीब 08 बजे सब्जी बजार इछावर मे सब्जी लेते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त दोनों फरियादीयों के मोबाईल कीमती कुल करीबन 35ए000 रूपये के चुरा लिये फरियादीयो द्वारा थाना इछावर आकर दिनांक 14ण्06ण्19 को सूचना दी जिस पर से थाना इछावर मे अपराध कायम कर विवचेना मे लिया गया उक्त अपराध को गंभीरता से लेते हुएा। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर संदेही आरोपी गिरीश कुमार पिता स्वण् राकेश कुमार पारदी उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को पकडकर दोनों मोबाईल जप्त कर लिये है। जिसमें पीण्एसण्आईण् अपर्णा भट्ट ए वरिण्आर चरण सिह ए सेनिक 480 विक्रम सिह की अहम भूमिका रही है।
अवैध शराब जप्त, 09 आरोपी गिरफ्तारः-
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा शालीखेड़ा निवासी कदम बारेला पिता भाउसिंह को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा कोठरी निवासी राहुल पिता मनोहर खाती को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा फूडरा निवासी देवकरण पिता सेवाराम प्रजापति को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना पार्वती पुलिस द्वारा स्थानीय निवासी पुरूषोत्तम पिता करमचंद सिंधी को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा छिंदगांव मौजी निवासी जीतेन्द्र पिता रामराज को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा रिछाडि़या निवासी रामनिवास पिता चेन सिंह बकारिया को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा सईदगंज निवासी रामभजन पिता कालूराम को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा होशंगावाद निवासी नरेन्द्र पिता लक्ष्मी नारायण गौर को 40 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा खटपुरा निवासी राजेश पिता रामजीलाल कोरकू को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दस सटोरियों पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर नवल मोहल्ल गंज सीहोर निवासी नरेश पिता गिरधारी लाल कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 560 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर लूनिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी अजय कौशल पिता रमेश कौशल कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 540 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर श्यामपुर निवासी सुरेश पिता दोलतराम हरिजन कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 610 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर फूडरा निवासी देवकरण पिता सेवाराम प्रजापति कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 560 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर महुकलां निवासी गोलू पिता सुंदरलाल मीना कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 650 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर कुम्हार मोहल्ला श्यामपुर निवासी अरूण कुमार पिता लीला किशन कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 330 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी राजकुमार पिता पन्नालाल गौर कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 490 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी बलराम पिता शिवप्रसाद मेहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बड़नगर निवासी अजय पिता फूलचंद माली कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 220 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गायत्री मंदिर के पास नदी चौराहा निवासी जुगलकिशोर पिता शिवनाथ सिंह कोेेेेेेेेे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 360 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताणना का मामला दर्ज :-
थाना मंडी अन्तर्गत ग्राम भोगीपुर थाना सुजालपुर जिला शाजापुर हाल- ग्राम महोडि़या थाना मण्डी निवासी 27 वर्षीय विवाहिता रीना बाई पति विक्रम सिंह धनगर ने थाना मण्डी में ससुराल पक्ष के विरूद्ध आरोपी पति विक्रम सिंह, सास रुकमणीबाई, पति का भाई जितेन्द्र निवासी ग्राम भोगीपुर थाना सुजालपुर जिला शाजापुर के खिलाफ दहेज में 5 लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने की शिकायत करने पर थाना मण्डी पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कुल्हाड़ी से किया जान लेवा हमला, हमले में घायल वृद्धा की मौत :-
थाना रेहटी अंतर्गत खनपुराखेड़ा निवासी 50 वर्षीय भूरी बाई पर उसके पति भगवत सिंह भिलाला ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया जिससे भूरी बाई को सिर में चोटें आई है। प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल रेहटी में भर्ती कराया गया जहां से उसे होशंगावाद अस्तपाताल उपचार हेतु भेजा गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । रेहटी पुलिस ने भूरी बाई के पति भगवत सिंह भिलाल निवासी खनपुराखेड़ा को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना शाहगंज अन्तर्गत डाबोटा घाट के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीयू-6722 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्व चलाकर पलटा दी जिससे सतीश चौहान व जगदीश चौहान की घटना स्थल पर ही मौत को गई है।
थाना आष्टा अन्तर्गत अरोलिया के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37-एमपी-6143 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्व चलाकर दूसरी मोटर साइकिल में टक्कर मारी दी जिससे वीरेन्द्र पिता ललित सिंह सैंधव व उसकी बहन बबीता को चोटें आई है।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौतः-
थाना जावर अन्तर्गत 50 वर्शीय कान्याखेड़ी थाना जावर निवासी भगवती बाई पति रंछोड़ पटेल को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने से गोकुलदास अस्पताल इंदौर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई है। सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना इछावर अन्तर्गत 26 वर्षीय बालष्ण पिता शिवचरण निवासी मोहम्मदपुर थाना कालापीपल जिला शाजापुर को एक्सीडेंट में आई चोटों के चलते एल. बी. एस. अस्पताल भोपाल उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना इछावर अन्तर्गत 28 वर्षीय गौतम नगर भोपाल निवासी कमलेश पिता मालीराम सैनी को एक्सीडेंट में आई चोटों के चलते हमीदिया अस्पताल भोपाल उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।