December 3, 2023 7:57 pm

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम अपडेट।

बाइक सहित आरोपी गिरफतार, अवैध अंग्रेजी शराब जप्त :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखे पाये जाने पर ग्राम इटावाकंला निवासी 20 वर्षीय रवि आ. राधेश्याम राठौर को गिरफतार कर इसके कब्जे से 20 क्वाटर अंग्रेजी एवं 20 बोतल वीयर कीमती 4790/-रू. की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
इसी प्रकार सीहोर नाका नसरूल्लागंज से जमुनिया गोपालपुर निवरासी सत्यनारायण आ. रामजी जाट 45 साल को अवैध रूप से बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएच-4172 से अंग्रेजी शराब ले जाते हुये गिरफतार कर इसके कब्जे से 20 क्वाटर अंग्रेजी एवं 12 बोतल वीयर की कीमती 3240/-रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
देशी अवैध शराब जप्त :-
जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने अवैध शराब के करोबार में लिप्त 10 गिरफतार कर 12430/- रूपये की देशी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब सहित कोतवाली पुलिस ने पचामा निवासी वीरेन्द्र पिता शंकरलाल परमार, अहमदपुर पुलिस ने ग्राम खाईखेड़ा निवासी ब्रजमोहन पिता किशोरीलाल प्रजापति, बिलकिसगंज पुलिस ने सालीखेड़ा निवासी कदम सिंह पिता भाउसिंह बारेला, आष्टा पुलिस ने माडली निवासी संतोष पिता रणजीत मालवीय, इछावर पुलिस ने ग्राम बिछौली निवासी रमेश पिता गोपाल सिंह, गोपालपुर पुलिस ने गोपालपुर निवासी सतीश पिता अमर सिंह, बुदनी पुलिस ने इन्द्रा नगर बुदनी निवासी राजेश पिता रामसिंह, देवगांव निवासी राजेश मालवीय पिता मुन्नालाल मालवीय, रेहटी पुलिस ने जहाजपुरा निवासी प्रमोद केवट पिता रामभरोस केवट, दोराहा पुलिस ने सिकन्दरगंज निवासी ब्रजेश पिता रमेश मीना, को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफतार :-
थाना मण्डी पुलिस ने श्यामपुर रोड पल्लोना जोड़ मण्डी सीहोर से ग्राम पतलौना निवासी विनोद नाथ पिता भागीरथ नाथ 21 साल को छुरा लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने कसाईपुरा आष्टा निवासी मसकूर उर्फ पपपू कुरैशी पिता मकसूद कुरेशी 35 साल को अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर ग्राम चौकी निवासी विक्रम पिता लीलाकिशन 29 साल को गिरफतार कर उनके कब्ज से 530/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर आरा मशीन के पास रेहटी से रेहटी निवासी सरीफ खॉ पिता बशीर खॉ 45 साल को गिरफतार कर उनके कब्जे से 385/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर माना बुदनी निवासी विशाल सिंह पिता आंनद सिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 420/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
जुये के मामले में फरार सात आरोपी :-
थाना इछावर पुलिस ने विगत 10 मार्च को ग्राम ढाबलामाता में जुआ खेलते पाये जाने पर छापामार कार्यवाही करने के दौरान 07 आरोपी घटना स्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये थे जिन्हें अथक प्रयास कर इछावर पुलिस ने गिरफतर करने में सफलता प्राप्त की हैं । गिरफतार किये गये आरोपियों पवन पिता यशवंत मुकाती 27 साल निवासी मुकातीपुरा इछावर, भूरा उर्फ लखन पिता रमेशचन्द्र वर्मा 32 साल निवासी डागुरपुरा इछावर, महेन्द्र पिता मनपाल जाटव 35 साल निवासी फरेला कालोनी सीहोर, बेनीप्रसाद पिता सतीश डोहर 42 साल निवासी डेहर मोहल्ला सीहोर, सम्मी उर्फ धीरज पिता महेन्द्र कौशल निवासी लुनिया मोहल्ला सीहोर, सरवर खान पिता अब्दुल खान निवासी पीलीमस्जिद सीहोर को जुआ एक्ट के प्रकरण में गिरफतार कर, पृथक से सभी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविन्द्र कुमरे, उनि. ए.के.रधुवंशी, प्रआर. सुरेखा पंवार, प्रआर. रमेश मांझी, आर. देवराज, चरण सिंह, सै. कव्रम सिंह, श्रीराम की महति भूमिका रही ।
सड़क हादसा :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत सिंधी धर्मशाला के सामने सीहोर में मो.सा. क्रमांक एमपी-12-एमडी-2787 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये दीपक निवासी मछलीपुल सीहोर की बाइक में टक्कर मार दी जिससे दीपक को चोट आई ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम खितवाई में बाइक क्रमांक एमपी-28-एमडी-1432 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बदन चौहान की पत्नी आशाबाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना जावर अन्तर्गत इन्दौर भोपाल हाइवे डोडी पुल के पास मो.सा. क्रमांक एमपी-37-एमएस-4782 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये राकेश धूपिया को टक्कर मारकर घायल कर दिया अस्पताल से सूचना प्राप्त होने पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण ग्रामीण की मौत :-
थाना रेहटी अन्तगत ग्राम वायॉ मेन रोड पर आलिम पिता गफूर खॉ 22 साल निवासी जंजालखेड़ी देवास का गत 13.03.2019 की शाम को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। बलराम पिता सूरज सिंह गौंड निवासी सुआपानी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना रेहटी अन्तर्गत चकल्दी निवासी देवेन्द्र आ. मनोहर सिंह चौहान 3 साल को बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई । अस्पताल से प्राप्त सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
कोतवाली थाना अन्तर्गत अलीराजपुर पटियाला (पंजाब) निवासी बलविंदर सिंह पिता लखविन्दर सिंह 28 साल की अज्ञात वाहन की टक्कर से आई चोटों के कारण उपचार हेतु तृप्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना इछावर अन्तर्गत नयापुरा निवासी ज्ञान सिंह पिता नरवद सिंह ठाकुर 48 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । रवि प्रसाद सिंह निवासी नयापुरा की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!