आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफतारी :-
थाना कोतवाली पुलिस ने लक्की फोटो स्टूडियो दुकान इंग्लिशपुरा सीहोर से अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर सीहोर निवासी विशाल पिता दिलीप राय, विक्रांत पिता जगदीश, अंकित पित जितेन्द्र जैन, फिरोज पिता रशिद, विकास पाटीदार, सतीश मालवीय, सचिन महोबिया एवं मुकेश राठौर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 14430/- नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
सडक हादसे में 01 की मोत एवं अन्य मामलों में 07 घायल :-
थाना पार्वती अंतर्गत् अलीपुर तिराहा आष्टा ब्लॉक के सामने ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएच-5085 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहिपूर्वक चलाकर ट्रक को पलट दिया, जिससे उसके नीचे अलीपुर आष्टा निवासी नरेन्द्र पिता मूलचंद माली दब जाने से मृत्यु हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मामला कायम कर जॉच शुरू कर दी ।
थाना कोतवाली अंतर्गत् थूनाकलां के आगे मुर्गी फार्म सीहोर-भोपाल रोड पर कार क्रमांक एमपी-04-सीक्यू-7970 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहिपूर्वक चलाकर छोटी ग्वालटोली सीहोर निवासी जवहारीलाल पिता नंदराम यादव की मोटर सायकल में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप जवहारीलाल यादव को चोटे आई ।
थाना श्यामपुर अंतर्गत् एयरटेल टॉवर के पास रावणखेडा में मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहिपूर्वक चलाकर ग्राम कादराबाद निवासी सरिता बाई पत्नी अजय एवं उसकी सास को पैदज जाते समय पीछे से टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप सरिताबाई एवं सास को चोटे आई ।
थाना शाहगंज अंतर्गत् दबोटा घाट वन चौकी के पास ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-1621 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहिपूर्वक चलाकर बजारिया निवासी एंथोनी पिता स्टिफन की कार में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप एंथोनी, उषा ठाकुर, अश्विनी, रितिका को चोटे आई ।
अलग-अलग कारणों से 03 की मौत :-
थाना आष्टा अंतर्गत् गराडिया निवासी 45 वर्षीय मुकेश पिता भगवत सिंह चौहान को सर्प के काटने पर उपचार हेतु ग्रीन सिटी अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान मुकेश चौहान की मृत्यु हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी ।
थाना श्यामपुर अंतर्गत् मगरखेडा निवासी 65 वर्षीय हीरालाल पित हरिप्रसाद गौर की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी ।
थाना बुदनी अंतर्गत् अमराई परिसर बाग सेवनिया भोपाल निवासी 35 वर्षीय कृष्णाबाई पत्नी जगदीश मेहरा को एक्सीडेन्ट में आई चोटो के कारण उपचार हेतु नवजीवन अस्पताल अरविन्द बिहार भोपाल में भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान कृष्णाबाई की मृत्यु हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी ।
Leave a Reply