20 जून 2020
आदेश उल्लंघन करने पर कार्यवाही :-
थाना बुधनी पुलिस ने दशहरा मैदान के पास डम्फर क्रमांक एमपी-40-एचए-0325 के चालक राजेन्द्र पिता तुलाराम निवासी गंजा वासोदा जिला विदिशा को अवैध रूप से प्रतिबंधित समय में रेत का परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आईपीसी 188, एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना जावर पुलिस ने स्थानीय निवासी वसीम पिता इसाक खां को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर उसके कब्जे से सट्टा अंक पर्ची, पेन व नगदी रूपये 550/- जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस ने स्थानीय निवासी गोरी शंकर पिता नाथूराम को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर उसके कब्जे से सट्टा अंक पर्ची, पेन व नगदी रूपये 300/- जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जुआरी गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने ओमप्रकाश पिता गणेश, राधेश्यम पिता कमोद, प्रकाश पिता करण सिंह समस्त निवासी थूना कला को ताश पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते पाये जाने पर इसके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी रूपये 780/-जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने स्थानीय निवासी ईश्वर सिंह पिता लखन लाल बलाई के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब व कठोतिया निवासी राजेश पिता रमासिंह भील के कब्जे से 30 लीटर देशी शराब जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने छिदगांव निवासी अजय पिता श्यामलाल कुशवाह के कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जावर पुलिस ने स्थानीय निवासी मेकसिंह पिता दिलीप सिंह के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब व खटपुरा निवासी चंदर पिता कन्हेलेजी बेलदार के कब्जे से 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना श्यामपुर अंतर्गत ग्राम एन.एच. अल्फा कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवहीपूर्वक चलाकर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-04-ओबी-6233 में टक्कर मार दी जिससे भोपाल निवासी राकेश पिता शिवराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग कारणों से पांच की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में गणेश बंजारा के खेत के पास स्थानीय निवासी ललिता बाई उर्फ भूरी पत्नी हवलदार बारेला उम्र 28 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना श्यामपुर अंतर्गत राकेश पिता शिवराम उम्र 27 साल निवासी पुलिस लाईन नेहरू नगर भोपाल की मौत एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण अस्पताल श्यामपुर में उपचार के दौरान हो गई है। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अहमदपुर अंतर्गत चरनाल निवासी 13 वर्षीय कल्लू खां पिता चांद खां की मौत कुए में डूबने से हो गई है। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना जावर अंतर्गत डोडी अरनिया गाजी रोड़ पर एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण कुरावर निवासी राजेन्द्र पिता बाबूलाल की मौत सिविल अस्पताल आष्टा में इलाज के दौरान हो गई है। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मंडी अंतर्गत गत दिनों एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण जिला उज्जैन निवासी संगीता नाथ पत्नी जगदीश नाथ उम्र 32 साल की मौत इलाज के दौरान तृप्ति अस्पताल भोपाल में हो गई है। मंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
-000-
Leave a Reply