कच्ची एवं देशी अवैध शराब जप्त :-
अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर थाना अहमदपुर पुलिस ने ग्राम पाटेर निवासी कमलनाथ पिता मोतीलाल सपेरा के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब, थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने नसरूल्लागंज निवासी अफसर अली पित आबिद अली के कब्जे से 16 क्वाटर, थाना बुदनी पुलिस ने पीली करार निवासी जगदीश पिता हरिप्रसाद जाटव के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब, एवं जर्रापुर निवासी चिमन उर्फ पप्पु पिता भागचंद जाटव को 5 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
प्राण घातक हमला :-
थाना श्यामपुर अंर्तगत मुख्तयार नगर निवासी सलाउददीन पिता वसीर उददीन उम्र 50 ने रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी निस्पद खां पिता जहीर खॉ एवं अनिषा बी पत्नि जहीर खॉ चमन नगर ग्राम मुख्तयार नगर ने खाना बनाने की बात पर से सलाउददीन की भतीजी नसरीन को जान से मारने की नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर चोटे पहुॅचाई। फरियादी सलाउददीन पिता वसीर उददीन उम्र 50 की रिपोर्ट पर थाना श्यामपुर पुलिस ने भादवि की धारा 307,34 के तहत् मामला दर्ज किया गया।
सडक दुर्घटना :-
थाना आष्टा अंर्तगत ग्राम बेदाखेडी के पास हाईवे पर बस क्रमांक यूपी-94-टी-6688 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बस को पलट दिया, जिससे रतनखेडी जिला दतिया निवासी राजपाल पिता शिवचरण लोधी उम्र 25 साल को चोटे आई।
थाना इछावर अंर्तगत चेनपुरा तालाब के पास ग्राम बिचोली में अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम ढाबला माता निवासी धर्मेन्द्र पिता बद्रीप्रसाद परमार की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएस-5482 में टक्कर मार दी, जिससे धर्मेन्द्र परमार व अंकुश को चोटे आई।
थाना नसरूल्लागंज अंर्तगत बडे पुल के पास नंदी आटो पार्टस नसरूल्लागंज में अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम निमोटा निवासी सुनील पिता सुंदरलाल चौहान की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएन-4584 में टक्कर मार दी, जिससे सुनील चौहान को चोटे आई।
अज्ञात कारणों से युवक की मौत :-
थाना बिलकिसगंज अंर्तगत खामखेडा निवासी 35 वर्षीय आस्टर बारेला का शव बडली के पास खदान चेनपुरा में क्षत विक्षप्त अवस्था में शव मिला। सूचना पर बिलकिसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी।
