सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम कवरेज ।
अवैध शराब जप्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थानाबिलकिसगंज पुलिस द्वारा ग्राम सालीखेड़ा निवासी सूरसिंह पिता कर्मा बारेला को 25 क्वाटर देशी शराब साहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है। थाना बुधनी पुलिस द्वारा बुधनी घाट निवासी विनोद पिता श्रीराम मेहरा को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस ने शाहगंज निवासी मोनू पिता मदनलाल रिठोरिया को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना मण्डी पुलिन द्वारा ग्राम सारगाखेड़ी निवासी प्रमोद पिता रतन सिंह मालवीय को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस ने ग्राम मुण्डला से गुमठी के पीछे कालोनी से ग्राम मूण्डला निवासी नरवत सिंह आ. फते सिंह मालवीय के कब्जे से 19 क्वाटर देशी शराब जप्त कर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर दो गिरफ्तार:-
थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर अलीपुर आष्टा निवासी सतीश पिता गोपालसिंह गोस्वामी उम्र 23 वर्ष तथा कन्नौद जिला देवास निवासी विनोद पिता अमर सिंह कोरकू उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-ए, के तहत कार्यवाही की है।
दो सटोरिया गिरफ्तार, चार हजार से अधिक की राशि एवं दो मोबाइल जप्त
थाना पार्वती पुलिस ने मुखविर की सूचना पर मालीपुर रोड खंडर दूध डेयरी के पास से अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर ग्राम जुम्मापुरा निवासी आहद पिता चंदु खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4030 रूपये नगदी, दो मोबाईल एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी डालचंद पिता श्यामलाल सैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 120 रूपये नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफतार:-
थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर बड़पुरा मैना निवासी संतोष आ. हरीसिंह मालवीय को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने छुरी सहित बस स्टैण्ड शाहगंज से ग्राम नीखेड़ी निवासी खेमचन्द्र आ. मदनलाल को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज:-
थाना कोतवाली अन्तर्गत मुरली में रहने वाली विवाहिता मनीषा नरवरिया ने अनपने पति महेश , मंूगाराम, फूल देवी निवासीगण भोपाल नाका सीहोर के विरूद्ध दहेज में पैसे लाने की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया व मारपीट की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज :-
थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम खेड़ीपुरा कस्बा इछावर में भवानी शंकर निवासी खेड़ीपुरा के चाचा गौरीशंकर को आरोपी रवि उर्फग् कल्लू आ. राधेश्याम वर्मा निवासी खेड़ीपुरा इछावर ने गाली गलौच कर लोहे की राड से जान से मारने की नियत से सिर में मारकर प्राणघातक हमला किया । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
अपहरण करने वाला आरोपी गिरफतार:-
थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम बोरदीकंला में रहने वाली विवाहिता ज्योति कोरकू ने रिपोर्ट किया कि आरोपी देवराज आ. भेरूनाथ सेपरा निवासी गुड़भेला ने उसके घर में लैडिस कपड़े पहनकर घुसकर आयूष उम्र 5 साल का पैसे लेने की नियत से अपहरण किया। इछावर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को गिरफतार कर बच्चे को बापस लौटाया ।
सड़क दुर्घटना
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम मुस्कर जोड़ के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमजे-5845 चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चला कर मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे मुस्करा निवासी मंगलेश पिता सीताराम को चोटें आई हैं।
अज्ञात कारणों के चलते एक की मौतः-
थाना कोतवाली अन्तर्गत आने वाले ग्राम जहाॅगीरपुर निवासी ओमप्रकाश पिता नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।