सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम अपडेट

सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम अपडेट                               

वाहन चोर गिरफतार
तीन मोटर सायकिल व एक बोलेरो जप्त

      वाहन चोरी घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमे थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, उनि भंवरसिहं भुरीया, उनि प्रियंका यादव, सउनि शिवलाल  वर्मा प्रआर. अशोक श्रीवास्तव,प्रआर लोकेश नेवारे, आर. अमित, आर. संजय, आर. शैलेन्द्र, आर. चंद्रप्रताप, आर. शैतानसिहं, आर. अम्भूनाथ पांडेय, सैनिक घासीराम को लगाया गया । आरोपीयो की तलाश के दौरान दिनांक 15.03.19 जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बोरखेडा नदी के पास के एक बोलेरो पिकअप खडी है कि सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये सुनियोजित तरीके घेराबंदी कर आरोपी नितेश पिता भैरुलाल मालवीय उम्र 32 साल निवासी खेडावत थाना सलसलाई जिला शाजापुर को पकडा गया, आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो क्र.एमपी37 जीए 1972 जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया ,आरोपी से पूछताछ पर चोरी गई 01-मोटर पल्सर क्र.एमपी 37एमक्यू-4643, 02- एचएफ डीलक्स एमपी37 एमएस2111 एवं 03-एमपी37 एमआर 9284 को जप्त किया गया, जप्त किये गये मशरूका की कुल कीमत 6,50,000/- रूपये है । 
     गिरफ्तार आरोपी का एक अन्य फरार साथी रामबाबू पिता जगन्नाथ भिलाल नि. कुम्हारिया पाल थाना मोहन बडोदिया शाजापुर की तलाश जारी है । आरोपी पुलिस अभिरक्षा मे है जिससे और भी चोरी गये वाहनो की वारदातो का खुलासा होने संभावना हैं ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।

अवैध शराब जप्त, 09 गिरफतार
पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चैहान के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अवैध शराब की धरकपड़ करते हुये 09 आरोपियों को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने जहाॅगीरपुरा निवासी दिनेश लोधी आ. रामदयाल लोधी के कब्जे से 16 क्वाटर, थाना अहमदपुर पुलिस ने ने हीरापुर पारवा निवासी रूप सिंह जाटव पिता स्व. सुन्दरलाल जाटव के कब्जे से 14 क्वाटर, दोराहा पुलिस ने ग्राम बरखेड़ादेव निवासी धन सिंह आ. हीरालाल कुशवाह के कब्जे से 16 क्वाटर, आष्टा पुलिस ने ग्राम जताखेड़ा निवासी राकेश पिता केशुलाल मालवीय के कब्जे से 16 क्वाटर, सांगाखेड़ी निवासी कृपाल पिता हेमराज मालवीय के कब्जे से 17 क्वाटर, जावर पुलिस ने मडला आना थाना सोनकच्छ जिला देवास निवासी नानूराम वर्मा पिता नाथू जी राम वर्मा के कब्जे से 18 क्वाटर, सिद्धिकगंज पुलिस ने ग्राम कन्नौद मिर्जी निवासी जीवन पिता घासीराम के कब्जे से 17 क्वाटर, गोपालपुर पुलिस के कब्जे से 18 क्वाटर देशी , थाना शाहगंज पुलिस ने ग्राम नांदनेर निवासी तुलसीराम पिता राहुल ठाकुर के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

दो सटोरियें गिरफतार, कार जप्त
थाना रेहटी पुलिस ने विपदा निवासी पवन गौर पिता दुर्गा प्रसाद गौर को अवैध रूप से सट्टा लिखे पाये जाने पर मालीवायाॅ तिराहा से गिरफतार कर 2970/-रूपये नगदी एवं कार क्रमांक एमपी-04-सीसी-7225 जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने पांडाडो निवासी दिनेश उर्फ लालू ओझा पिता कैलाश ओझा को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिफतार कर उसके कब्जे से 890/-रूपये एवं सट्ट पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार सहित चार गिरफतार
थाना कोतवाली पुलिस ने लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर से नागरची कालोनी सीहोर निवासी अजय राव उर्फ अज्जू आ. आनंद राव को गिरफतार कर उसके कब्जे से छुरी जप्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना दोराहा पुलिस ने वाड़ा पुल के पास दोराहा से अवैध रूप से छुरी सहित दोराहा निवासी आशीष उर्फ पिन्टू आ. कुबेर सिंह प्रजापति को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना श्यामपुर पुलिस ने बैंक आॅड इण्डिया श्यामपुर से अवैध रूप से बैरागढ़ खुमान से अर्जुन आ. राधेश्याम देशवाली को छुरी सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने दशहरा मैदान शाहगंज से खटपुरा निवासी लखन आ. भंवर जी कोरकू को छुरी सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसों में 06 घायल
थाना मण्डी थाना अन्तर्गत जताखेड़ा जोड़ इन्दौर भोपाल रोड पर गत 12 मार्च को शाम को बाइक चालक रविन्द्र प्रजापति निवासी दोराहा ने अपने वाहन को अनियंत्रित गत से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-04-ओएम-1080 में टक्कर मार दी अखलेश शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना गोपालपुर बाइक चालक दुर्गा प्रसाद निवासी मांजाखेड़ी ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये राजू उर्फ राजमल पिता राजाराम निवासी शुकरवास को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना दोराहा अन्तर्गत राय पेट्रोल पम्प के सामने एनएच-12 रोड झरखेड़ा में बस क्रमांक एमपी-04-पीए-0753 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये मैजिक वाहन में टक्कर मार दी जिससे ओमप्रकाश माली निवासी कोठरी कंला , रामबाबू घायल हो गया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत इंिदरा कालोनी आष्टा के पास बस क्रमांक एमपी-37-पी-0781 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एनपी-5182 में टक्कर मार दी जिससे आयुष पिता मुकेश 19 साल निवासी नवरंगपुर आष्टा एवं आयुष के पिता मुकेश को चोटें आई ।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत:
जिले के विभिन्न थाना अन्तर्गत चार लोगों की मौत हो गई । सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिये गये ।
जानकारी के अनुसार इछावर थाना अन्तर्गत ग्राम लसुड़िया खास निवासी चन्दर सिंह आ. देवभगत 45 साल को हार्ट अटैक आने से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक अन्य मामले में ग्राम टेकरा इछावर निवासी सुल्तानबाई पत्नी स्व. भंवरजी 80 साल की मकान से गिरने के कारण आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान मौत हो गई ।
थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम मालीवायाॅ निवासी ज्योति पुत्रीर छीतू चैहान 19 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल हबीवगंज भोपाल में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम हसनपुर तिनोनया निवासी नंदकिशोर मीना पिता परमानंद मीना 25 साल ने अज्ञात कारणों के चलते चूहे मारने की दवा का सेवन करने के कारण उपचार हेतु अपेक्स अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!