दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की जांच कार्यवाही घी, नमकीन, मावा के सेम्पल भी लिए गए, 14 किलो हल्दी
50 किलो मिर्ची जब्त की गई
सीहोर 23 अक्टूबर,2019
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्त के निर्देष पर खाद्य पदार्थो की जांच किए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। आज सीहोर शहरी क्षेत्र में मैदा और नमकीन के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इछावर में एसडीएम सुश्री प्रगति वर्मा के निर्देष पर घी के सेम्पल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि इछावर में मावा बाटी और मावा बरफी के भी सैम्पल लिए गए। सभी दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामानों की पैकेजिंग और तिथि की भी जांच की गई। रेहटी तहसीलदार के निर्देश पर मावा, बरफी और नमकीन के नमूने लिए गए। दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामग्री की जांच की गई। तहसील जावर और श्यामपुर में मावा बरफी, मलाई बरफी, सोयाबीन तेल, घी बेसन ,मैदा के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा 38 नमूने लिए गए। 50 किलों चिली पावडर तथा 14 किलो हल्दी पावडर जब्त किया गया। कार्यवाही में भावना ठाकुर, दीपाली कांगे, सारिका गुप्ता,रीता शुक्ला, किर्ती मालवीय, आलोक श्रीवास्तव शामिल थे।