सीहोर : दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर दो ए.एन.एम. व एक आशा कार्यकर्ता पर कार्यवाही के निर्देश

दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर दो ए.एन.एम. व एक आशा कार्यकर्ता पर कार्यवाही के निर्देश

ए.एन.एम. का वेतन तथा आशा की प्रोत्साहन राशि काटने हेतु नोटिस जारी

सीहोर 20 जून,2019

      दस्तक अभियान प्रथम चरण (10 जून से 20 जुलाई 2019) के अंतर्गत ए.एन.एम.आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। अभियान की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों को भी मैदानी अमले की सघन मानीटरिंग के लिए लगाया गया है। इस दौरान दस्तक के कार्य में लापरवाही बरतने वाली दो एएनएम तथा एक आशा कार्यकर्ता पर नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा आष्टा बीएमओ को दिए गए हैं।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा विकासखण्ड के गुराडिया वर्मा में पदस्थ एएनएम श्रीमती अन्नापूर्णा विश्वकर्मा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्वाला में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती राधा बडसरे द्वारा ड्यू लिस्ट में जानकारी नहीं दर्ज की गई थी। एमसीपी कार्ड अपूर्ण पाए गए। हिमोग्लोबिन मीटर से माताओं की जांच नहीं की गई। बच्चों को आयरन सिरप का सेवन नहीं कराया गया। विटामिन ए का डोज एमसीपी कार्ड में दर्ज नहीं किया गया। उक्त दोनों एएनएम के विरूद्व नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उक्त दिवस का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानीटरिंग के दौना पाया गया कि आष्टा के ही ग्राम शेखूखेडी की आशा कार्यकर्ता श्रीमती शर्मिला ठाकुर द्वारा ग्राम में नियमित भ्रमण नहीं किया जा रहा है। हितग्राहियों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी जा रही है। ग्राम में प्रचार-प्रसार और नारे लेखन का कार्य नहीं किया गया है। अनुरोध पत्रों का वितरण हितग्राहियों को नहीं किया गया है। उक्त आशा कार्यकर्ता के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी का तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है। जवाब संतष्टीपूर्ण नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उक्त दिवस की प्रोत्साहन राशि आहरित नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!