सीहोर : दस्तक अभियान के दौरान अब तक लगभग 57 हजारबच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गयाअभियान के तहत जिले में 1.80 लाख बच्चों को स्वास्थ्य परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित

दस्तक अभियान के दौरान अब तक लगभग 57 हजारबच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गयाअभियान के तहत जिले में 1.80 लाख बच्चों को स्वास्थ्य परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित

    सीहोर 03 जुलाई,2019

       जिले में 10 जून 2019 से दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दल द्वारा घर घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं प्रबंधन किया जा रहा है। विगत 20 दिवस में जिले में तैनात 296 दस्तक दल द्वाराकुल 603 ग्रामों एवं शहरी क्षैत्रों के अंतर्गत 56 हजार 884 बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान कुल 321 कुपोषित बच्चों की पहचान कर चिन्हांकित किया गया है, जिन्हें चरणबद्ध पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में 44 बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है। इसी प्रकार 508 बच्चों में  एनिमिया का परिक्षण करकर चिन्हांकित किया गया है, जिन्हें पुनः स्वास्थ्य संस्थाआ में परिक्षण कराते हुए सत्यापन कराया जा रहा है तथा एनिमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 30 बच्चों को सत्यापन उपरांत ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निमोनिया, दस्तरोग,संक्रमण, जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का भी चिन्हांकन कर उन्हें स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जार ही है। अभियान के तहत 52,258 बच्चों को ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया जा चुका है।दस्तक अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, स्वच्छता जैस विषयों पर दस्तक दल द्वारा उन्मुखीकरण किया जा रहा है। वर्तमान मे कुल 500 ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा चुका है।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दस्तक अभियान आगामी 20 जुलाई तक संचालित किया जाएगा तथा जिले के 1.80 लाख बच्चों को दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य परिक्षण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।साथ ही दस्तक दल द्वारा चिन्हांकित समस्त बच्चों का सतत उपचार एव फालोअप भी किया जा रहा है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!