सीहोर जिले की आष्टा तहसील में नगर परिषद कोठरी में बेरोजगार युवाओं ने बजाई ताली बजाई घंटी।
तहसील की नगर परिषद में बेरोजगार युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम के तर्ज पर अपनी मांगो को लेकर ताली थाली और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। एवं कहा कि हमारे प्रधान मंत्री के एक कहने पर सारे देश में ताली थाली और घंटी बजाई गई थी । बेरोजगारों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि ।
आज हम बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटियों से ग्रेजुएशन करके भी बेरोजगार है । हम युवाओं कि उम्र बढ़ती जा रही है ।हमारे पालकों ने हमारी पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर रखे है ,और हम ग्रेजुएट होने के बाद भी बेरोजगार हैं।
न तो राज्य सरकार कोई नौकरी निकाल रहा है । ना ही केंद्र सरकार। यदि इस उम्र में हमारी नौकरी नहीं लगी तो हमारी उम्र फिर ओवर एज में आ जाएगी। इसलिए पी.एम. मोदी की तरह ही अपना अधिकार मांगने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे ।ताकि हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे और हमारे भविष्य को बिगड़ने से बच जाए क्योंकि यह सरकार ताली थाली और घंटी की ही भाषा को समझती है