December 10, 2023 2:34 am

सीहोर : जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को बताया बोर्ड परीक्षाओं में सफलता कैसे हासिल करें।

सीहोर जिला शिक्षा अधिकारी  ने बच्चों को बताया बोर्ड परीक्षाओं में सफलता कैसे हासिल करें

बोर्ड परीक्षा सत्र 2019 बैच की तैयारियों पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के मन में बोर्ड परीक्षाओं से भय रहता है एवं सही मार्गदर्शन और प्लानिंग ना होने की वजह से परीक्षा में वांछित सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं जिससे कई बार अवसाद में भी आ जाते हैं जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों से जिला शिक्षा अधिकारी ने सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान एवं परीक्षा की तैयारी हेतु उचित मार्गदर्शन के प्रथम चरण में आज सीहोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सिंह बिसेन द्वारा डीईओ सर की क्लास आयोजित की गई उक्त क्लास में शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय टैगोर के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सिंह बिसेन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया गया परीक्षा का भय दूर कर पढ़ाई में ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया

किस प्रकार करें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी

-परीक्षा को हवा ना बनाएं
-समय बद्ध तरीके से विषयों का    
  विभाजन घर अध्ययन करें
– परीक्षा काल में कम से कम 6 से 7 घंटे पूर्ण रूप से नींद ले ले और पौष्टिक आहार का सेवन करें
– सर्वप्रथम प्रश्न पत्र अच्छी तरह से पढ़ ले में जो प्रश्न अच्छे से आता है उसे पहले फल करें
– उत्तर पुस्तिका में काट छांट ना करें
– प्रश्नों की संख्या व समय का विभाजन का प्रश्न पत्र हल करें
विद्यार्थियों ने भी काफी रूचि पूर्ण तरीके से सवाल किए जिनका समाधान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!