सीहोर : जावर पुलिस को लगातार मिल रही सफलता,वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकलों का खुलासा, 06 मोटर सायकल जप्त

प्रेस नोट

*वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकलों का खुलासा, 06 मोटर सायकल जप्त*

जिले में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदन लाल इवने द्वारा कार्यवाही करते हुए वी.डी.पी पोर्टल के माध्यम से वाहन चेकिंग कर चोरी की 06 मोटर सायकल को बरामद में सफलता अर्जित की है ।

जानकारी के अनुसार दिनाँक 25.07.2020 को थाना प्रभारी श्री मदन इवने के नेतृत्व में उनि उपेन्द्र पाराशर , आर 234 संतोष मीना , आर 419 सुरेश परमार , आर 55 अनिल , सै 168 राहुल को जावर जोड के पास वाहन चेकिंग में लगाया गया था । वाहन चेकिंग चेकिंग के दौरान डोडी घाटी तरफ से एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल आ रही थी जिसके चालक को हाथ देकर वाहन चेकिंग के लिये रोका गया उक्त चालक द्वारा अपनी गाडी नही रोकी गई जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम नप्पू उर्फ इराफान पिता इकबाल शाह निवासी गंजपुरा जावर का होना बताया । जिससे उक्त गाडी के संबंध में वैध दस्तावेज माँगे जो नही होना बताया । उक्त गाडी के चेचिस नंबर व इंजन नंबर को वीडीपी पोर्टल पर चेक किया तो उक्त वाहन सुरेन्द्र सिंह निवासी एशबाग भोपाल के नाम पर होना पाया गया। मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में होने से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मो.सा बजाज पलसर 150 सीसी मौके पर धारा 41(1-4) जाफौ , 379 भादवि में विधिवत जप्त की गई । आरोपी से बारीकी से पुछताछ करने पर बताया की यह पसलर मो.सा उसने 2018 में एशबाग भोपाल से चोरी की थी और स्वंय चलाता था व 06 मोटरसाईकलो को चोरी कर छायन के जंगल में झाडियो के पीछे छुपाकर रखा होना बताया उक्त आरोपी की निशादेही पर कुल 06 मो.सा जप्त की गई । जप्त मोटर साइकिल 01 – स्पलेण्डर प्रो जिसका चेचिस नं MBLHA10ASCHK46707 , 01 – बजाज डिस्कवर 125 सीसी जिसका चेचिस नंबर MD2A57DZ8ERC50581 , 01- काले रंग की HF DELUX HERO की जिसका इंजन नंबर व चेचिस नंबर घिसे हुए व 01- स्पलेण्डर हीरो होण्डा की जिसका चेचिस नंबर 01B20C07649 है व 02- काले रंग की HF DELUX HERO जिसका चेचिस नंबर व इंजन नंबर घिसा हुआ है । जिनकी कुल कीमत 03 लाख रुपये है ।
उक्त कार्यवाही में श्री मदन इवने थाना प्रभारी जावर , उनि उपेन्द्र पारशर, सउनि मंगल प्रसाद यादव, आर 419 सुरेश, आर 234 संतोष मीणा , आर 478 चन्दरसिंह, आर 640 शिवम ,.सै 461 लाखन , सै 168 राहुल , सै 330 जगदीश आर 55 अनिल, आर 560 राहुल, आर 650 देवेन्द्र, जीवन सिंह पिता उमराव सिंह जाति बलाई निवासी नाईपुरा कस्बा जावर का सराहनीय योगदान रहा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!