ग्राम सोमालवाड़ा में सफल रहा रेस्क्यू अभियान लगभग 170 लोगों को सांसद, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थित रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया
सीहोर जिले के बुदनी तहसील अन्तर्गत सोममलावाड़ा ग्राम में अतिवर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिला प्रशासन ने भारतीय सेना की मदद से लगभग 170 लोगों को हेलीकाप्टर के द्वारा शाहगंज मंडी प्रांगण में पहुंचाया। ग्राम सोमलवाड़ा एवं बमोरी में क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं भारतीय सेना द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर
सेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ग्राम सोमलवाड़ा से 97 लोगों को एवं ग्राम बमोरी से 73 लोगों को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। इसी प्रकार नसरूल्लागंज के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लगातर सेना द्वारा रेस्क्यू भ्रमण किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन पुलिस व नर्मदा तटों पर तैनात है।
#JansamparkMP
#MPFightsCorona