कलेक्टर पहुंचे नसरुल्लागंज, किया कीटव्याधि प्रभावित
सोयाबीन फसल का निरीक्षण
सीहोर 19 अगस्त,2020
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता बुधवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने कीट व्याधि से प्रभावित सोयाबीन फसल का जाएजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता के साथ उपसंचालक कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया के कृषि वैज्ञानिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषि वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार कृषकों को सोयाबीन फसल पर दवाईयों का छिड़काव करने की सलाह दी। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एसएस राजपूत ने बताया कि सोयाबीन की बोवनी होने के पश्चात लगातार वर्षा न होने से वातावरण में आर्दता की अधिकता के कारण कीटव्याधि की समस्या उत्पन्न हुई है। जिन कृषकों ने समय सीमा के भीतर फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसल का बीमा करवाया है उन्हें पात्रता अनुसार योजना का लाभ मिलेगा।
Leave a Reply