जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री
आज समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री संस्थाओं में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव
सीहोर 23 जून,2019
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री संस्थाओं में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नवीन सत्र में संस्था में प्रवेश लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश के शैक्षिक वातावरण को उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा एवं विशेष कार्यक्रम संस्थाओं में आयोजित किये जाएंगे जिसमें छात्र एवं छात्राओं को भयमुक्त एवं शैक्षिक वातावरण तैयार कर उन्हें शिक्षा की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल पचामा में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा जिसमें सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शामिल होकर छात्र एवं छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन की ओर से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठयपुस्तक एवं सायकल का वितरण करेंगे।
Leave a Reply