एन एस एस किया नहीं जाता , जिया जाता है
सीहोर :- स्थानीय आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम हसनाबाद में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छात्र छत्राओं को सुबह से प्रभातफेरी , पीटी , योगासन कराया गया , एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना , इटीआई प्रशिक्षक एवं मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार , एवं राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार चंडीगढ़ श्री राजकुमार वर्मा शिविर में पधारे , अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें युवा अधिकारी श्री राजकुमार वर्मा ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए व बताया कि एन एस एस आपको एक मंच प्रदान करता है अपने हुनर को निखारने का यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से आप अपने आपको प्रदर्शित कर सकते हो , श्री राहुल सिंह परिहार ने एन एस एस ज्ञान व महत्व बताया साथ ही अपने विचार साझा किए। तत्पश्चात सक्सेना के द्वारा शिविर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के रैदास के द्वारा शिविर की रुपरेखा बताई गई। शिविर में शिविर नायक घनश्याम बामनिया , उपनायक राहुल पहाड़े , धीरज राजपूत , छात्र दलनायक जीवन राठौर , जयश रमन , छात्रा दलनायक तृप्ति तिवारी , करिश्मा लोधी , पूजा सरकार तथा कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियांशी जैन व उमा गौर ने किया तथा आभार व्यक्त करिश्मा लोधी के द्वारा किया गया।