December 10, 2023 2:29 am

सीहोर : उपार्जन केन्द्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों कृषक,मैपिंग उपरांत खाद्य विभाग जारी करेगा उपार्जन केन्द्रों की सूची

उपार्जन केन्द्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों कृषक

मैपिंग उपरांत खाद्य विभाग जारी करेगा उपार्जन केन्द्रों की सूची

सीहोर 16 मार्च,2019

            दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 16 मार्च 2019 को सीहोर भास्कर पृष्ठ पर प्रकाशित खबर “अब 46 गोदामों पर 100 केन्द्रों की होगी खरीदी के संबंध में खंडन करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2019-20 अन्तर्गत शासन द्वारा रबी उपार्जन नीति (गेंहू) 2019-20 में निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही जिले में किसान पंजीयन के लिए 140 किसान पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। 14 मार्च तक पंजीयन की अवधि शासन द्वारा प्रदत्त की गई थी, अभी उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण नहीं किया गया है। उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण भी रबी उपार्जन नीति के मापदंड ही प्राथमिकता के आधार पर स्थान का निर्धारण गोदाम लेवल पर किया जाना है तथा ई-उपार्जन पोर्टल के ड्राप-डाउन में प्रदर्शित होने वाली संस्था अनुसार ही उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अभी प्रचलन में है उसके लिए ऑफलाईन तैयारी की जा रही है जैस ही ई-उपार्जन पोर्टल पर सुविधा प्राप्त होगी, जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन पश्चात ही उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा।

      कृषकों से अपील की गई है कि वे उपार्जन केन्द्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हो।  उपार्जन के लिए केंद्रों की सूची सीहोर जिले के प्रत्येक गांव में किए गए पंजीयन के अनुसार जारी की जाएगी। ग्रामों से केन्द्रों की दूरी व पंजीकृत कृषकों की संखया इसका आधार होंगे। इसके पश्चात मैपिंग की कार्रवाई की जाएगी,मैपिंग के बाद ही जिले में उपार्जन केंद्रों की वास्तविक संख्या का निर्धारण किया जाएगा। इन केंद्रों पर कृषक अपनी फसलों को ले जा सकेंगे। कृषको से अनुरोध है कि जब तक आधिकारिक सूची जारी न हो किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!