वाहन चेंकिंग के दौरान थाना पार्वती (आष्टा) पुलिस ने 02 चोरी की मोटर सायकल व चोर को पकडे़ एवं 03 स्थाई वारंटी भी गिरफ्तारी
वाहन चोरी व स्थाई वारंटी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान जिला सीहोर के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पार्वती पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती उनि. प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है।
उक्त टीम द्वारा लगातार वाहन चौकिंग कर चालानी कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान दिनांक 28.06.20 को एक संदिग्ध मोटर सायकल चालक को रोका जिससे गाडी के दस्तावेज मांगे गये जिसने कोई दस्तावेज नही होना बताया जिसको मोटर व्हीकन पोर्टल पर सर्च करने पर उक्त मोटर सायकल शेख हकीम निवासी डोराबाद के नाम रजिस्टर्ड होना पाया जिसका मिलान करने पर थाना पार्वती आष्टा पर पूर्व से पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 175/20 धारा 379 भादवि.मे चोरी गई मोटर सायकल होना पाया । उक्त व मोटर सायकल चालक के पुछताछ करने अपना नाम ललित पिता जगन्नाथ कुशवाह उम्र 19 साल नि. काला तलाब थाना आष्टा का बताया जिसने बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरप्तार पर मोटर सायकल बरामद की गई ।
इसी प्रकार दिनाकं 29.06.2020 को वाहन चेकिंग के दौरान ही एक संदिग्ध मोटर सायकल चालक को रोका जिससे गाड़ी के दस्तावेज मांगे गये जिसने कोई दस्तावेज नही होना बताया जिसको मोटर व्हीकल पोर्टल पर सर्च करने पर उक्त मोटर सायकल कमलेश पिता रामलाल यादव 30 साल निवासी सुल्तानपुर (उ.प्र.) के नाम रजिस्टर्ड होना पाया जिसका मिलान करने पर थाना पार्वती आष्टा पर पूर्व से पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 170/20 धारा 379 भादवि. में चोरी गई मोटर सायकल होना पाया । उक्त व मोटर सायकल चालक के पुछताछ करने अपना नाम अनिल पिता जगन्नाथ गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी इकलेरा थाना तलेन जिला राजगढ का होना बताया जिसने बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार पर मोटर सायकल बरामद की गई ।
उक्त आरोपी अनिल गोस्वामी थाना पार्वती पर वर्ष 2011 से धारा 379 भादवि. मे स्थाई वारंटी होने से स्थाई वारंट में भी गिरफ्तार किया तथा दो अन्य स्थाई वारंटी 1. वर्ष 2011 धारा 420 भादवि. मे ओमप्रकाश पिता जसपाल सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम टिकोद थाना तलेन जिला राजगढ 2. वर्ष 20/17 धारा 379 भादवि. में संतोष पिता बजे सिंह उम्र 35 साल निवासी बीबीखेडी थाना सांवेर जिला इंदौर को भी गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील कराये गये ।
उक्त कार्य में सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी उ.नि. प्रवीण जाधव, प्रउनि. प्रिया परते, सउनि. लोकसिंह मरावी, प्र.आर.जगदीश मर्सकोले, प्रआर. मनोहरसिंह, प्रआर नागेन्द्र शर्मा, आरक्षक अरूण परमार, आरक्षक रामबाबू वर्मा, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक महेश मीणा, आरक्षक अजय खजुरिया, आरक्षक दुर्गाप्रसाद, आरक्षक जितेन्द्र परमार, महिला आरक्षक हीरामणी, महिला आर. रितु, सैनिक जितेन्द्र पोलाया की अहम भूमिका रही ।