आष्टा में सनसनीखेज वारदात महिला की कांटे हाथ और पांव पुलिस मौके पर गंभीर अवस्था में महिला को लाया गया सिविल अस्पताल
आज सुबह सेमनरी रोड पर दर्दनाक घटना घटित हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी,
पति ने अपने भांजे के साथ मिल कर पत्नि पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया जिससे,महिला को गम्भीर चोटें आई,आष्टा टीआई पहुचे मौके पर पुलिस घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुची। कारण जानने में पुलिस जुटी। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को किया गया सीहोर जिला चिकित्सालय रेफर
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम रेशम बाई है जो कि नाथ समाज से ताल्लुक रखती है उक्त महिला का मायका नौगांव में है जोकि थाना सिद्धिकगंज के अंतर्गत आता है लंबे समय से महिला अपने मायके में रही थी क्योंकि महिला का अपने पति प्रेम नाथ के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था इसी बीच आज सुबह महिला के भतीजे राजनाथ ने महिला को फोन करके अपने घर बुलाया जब वह सेमिनरी रोड स्थित भतीजे राजनाथ के घर पहुंची तो घर पर पति प्रेम नाथ और भतीजा राजनाथ दोनों कुल्हाड़ी लेकर खड़े थे और दोनों ने उसे देखते ही उस पर हमला कर दिया महिला पर हमला करने के बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची महिला को सिविल अस्पताल आष्टा लाई महिला को कुल्हाड़ी के लगभग 8 से 9 जगह गहरे घाव है प्राथमिक उपचार चल रहा है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है