;
आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 72100 रुपये की अवैध शराब जब्त
सीहोर 16 मार्च,2019
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में रूल ऑफ़ लॉ के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा औचक 5 जगह दबिश दी जाकर लगभग 240 किलोग्राम लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया तथा लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 3प्रकरण जिसमें दो खाली तलाशी और 2 लावारिस प्रकरण एवम 1 वारिस प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में कुल ज़ब्ती अनुमानित कीमत 72100 रुपये की रही। कार्यवाही में श्री जहांगीर खान, श्री सी.के. साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती सीमा कशिसिया, आबकारी उप निरीक्षक श्री राज कुमार सीतलानी, श्री ललित गीते, आबकारी आरक्षक, श्री नरेश कुशवाह, मुकेश राजपूत, नगर सैनिक का सराहनीय योगदान रहा।