ट्रेक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:-
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस. चौहान ने निर्देश अनुसार वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी के मार्गदर्शन मे थाना अहमदपुर द्वारा ट्रेक्टर चोरी के आरोपी को गिरफतार करने में सफॅलता प्राप्त की हैं ।
घटना क्रमः-
दिनांक 05/08/20 को थाना प्रभारी अहमदपुर उनि. प्रभातसिंह गौङ को मुखबिर से चोरी का टेक्टर बेचने कि सूचना प्राप्त होने पर उप निरी.प्रभात सिह गौड के नेतृत्व में टीम गठित कर बाजांर गांव रवाना की गई । जहॉ बैरसिया अहमदपुर रोड़ पर एक व्यक्ति अपने पास में एक नीले रंग का 380 बिना नम्बर आयशर कम्पनी का टैक्टर लेकर खङा था। संदेही को घेरा बन्दी कर पकङा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम सईद अली खां पिता असालत खां उम्र 40 साल निवासी बगोनिया थाना परवलिया जिला भोपाल का होना बताया तथा टैक्टर के संबंध में पुछताछ की तो कोई वैध दस्तावेज पेश नही किये और न ही कोई सन्तोषजनक जबाव नही दिया । ट्रेक्टर चोरी का सन्देह होने पर आरोपी सईद अली खाँ पिता असालत खा उम्र 40 निवासी बगोनिया थाना परवलिया जिला भोपाल
को गिरफतार कर इस्तगासा क्र.02/20 धारा 41(1-4),102 जा.फौ. ,379 भादवि कायम कर टेªक्टर कीमती 3लाख 25 हजार का जप्त कर आरोपी न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरीक्षक श्री प्रभातसिंह गौङ थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि बी.एल.वर्मा, आर. 81 राजाबाबू भानेरियाँ, आर. 491 राधेश्याम आर 533 फरीद खान आर 540 हरिओम आर 437 निखिल से.288 जयराज सिह, सैनिक. 184 कुमेर सिह, सैनिक 360 तेजसिह की मुख्य भूमिका रही ।

सीहोर:/अहमदपुर: पुलिस को मिली सफलता,ट्रेक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
by
Tags:
Leave a Reply